महामहिम राज्यपाल प्रो.अशीम कुमार घोष ने की अधिकारियों के साथ बैठक
-केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की
जींद, 19 अगस्त हरियाणा प्रदेश के महामहिम राज्यपाल प्रो. अशीम कुमार घोष ने मंगलवार को चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के सभागार में जिला स्तरीय प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली और केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने नशे की रोकथाम, टीबी उन्मूलन और फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर हर संभव कदम उठाने के निर्देश दिए।
महामहिम राज्यपाल प्रो.अशीम कुमार घोष ने रेडक्रास सोसायटी द्वारा दी जा रही सेवाओं की जानकारी ली और समाज हित में किए जा रहे कार्यों की फीडबैक ली। उन्होंने रेडक्रॉस सचिव को निर्देश दिए कि वे सोसायटी द्वारा दी जा रही सेवाओं के अलावा टीबी के उन्मूलन के लिए और अधिक विशेष कदम उठाए और आमजन को निःक्षय योजना के तहत टीबी मरीजों को गोद लेने के लिए प्रेरित करें। महामहिम ने कहा कि मैं स्वयं भी पांच टीबी के मरीजों को गोद लुुंगा और उन्हें 6 माह तक पोषण कीट उपलब्ध करवाउंगा। इसके बाद उन्होंने डीसी मोहम्मद इमरान रजा व एसपी कुलदीप सिंह को जिला में नशा के दुष्प्रभावों के बारे में अधिकाधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। जिस पर डीसी ने महामहिम को अवगत करवाया कि जिला में 7 नशामुक्ति केन्द्र संचालित है, जहां पर मरीजों के नशा छूड़ाने के लिए कार्य किया जा रहा है। वहीं पुलिस द्वारा भी नशे पर अंकुश लगाने को लेकर निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। इसके बाद महामहिम राज्यपाल ने केन्द्र सरकार द्वारा संचालित मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण विकास आदि का फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि इन सभी योजनाओं का धरातल पर प्रभावी रूप से क्रियान्वयन किया जाए और पात्र व्यक्ति तक निर्बाध तरीके से योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाए जिससे उनके जीवन में और अधिक खुशहाली आएगी। सरकार द्वारा किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद अलॉट की जाती है, उसके वितरण की सूचारू व्यवस्था होनी चाहिए। इसके साथ ही फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर आवश्यक कदम उठाए जाएं और किसानों को निरंतर जागरूक करें।
इस अवसर पर डीसी मोहम्मद इमरान रजा,पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह, एडीसी विवेक आर्य, सीआरएसयू के कुलगुरु रामपाल सैनी, एसडीएम जींद सत्यवान सिंह मान, डीएमसी सुरेन्द्र दुहन, नरवाना एसडीएम जगदीश चंद्र,उचाना एसडीएम दलजीत सिंह, जुलाना एसडीएम होशियार सिंह, सफीदों एसडीएम पुलकित मल्होत्रा, सीईओ जिप अनिल दून, आरटीए गिरीश कुमार, नगराधीश मोनिका रानी, रेडक्रॉस सचिव रवि हुड्डा आदि मौजूद रहे।