राजभवन हरियाणा में विशेष कार्यकारी अधिकारी श्री बखविंदर सिंह, अवर सचिव श्री रामप्रताप और हाउस बियरर श्री कमल कुमार की सेवानिवृत्ति के उपलक्ष पर विदाई पार्टी का आयोजन
चंडीगढ़ 30 अप्रैल- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय की गरिमामय अध्यक्षता में राजभवन हरियाणा में उनके विशेष कार्यकारी अधिकारी श्री बखविंदर सिंह, अवर सचिव श्री रामप्रताप और हाउस बियरर श्री कमल कुमार की सेवानिवृत्ति के उपलक्ष पर विदाई पार्टी का आयोजन किया गया।
राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने श्री बखविंदर सिंह द्वारा 37 वर्षों की समर्पितभाव से दी गई सेवाओं, श्री राम प्रताप द्वारा 36 वर्षों तक दी गई सरकारी सेवाओं और श्री कमल कुमार द्वारा समर्पित भाव से 23 वर्षों तक दी गई सेवाओं की सराहना करते हुए उन्हें हार्दिक मुबारकबाद एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की। उन्होंने कहा कि आप सब केवल सरकारी नौकरी से सेवानिवृत्ति को ही सेवानिवृत्ति न समझे बल्कि इसे अपने जीवन की एक नई शुरुआत समझकर जीवन भर समाज के लोगो से जुड़े रहकर समर्पित भाव से समाज सेवा करते रहे। अपने स्वास्थ का ध्यान रखे, किसी प्रकार की चिंता न करे, आनंद से रहे और भगवान पर भरोसा रखें।
इस अवसर पर राज्यपाल के एडीसी श्री अमित यशवर्धन, संयुक्त सचिव श्री अमरजीत सिंह, आईटी सलाहकार श्री बी.ए भानूशंकर, सीडीएच श्री जगननाथ बैंस सहित राजभवन के अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।