Close

    राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय से आज राजभवन हरियाणा में चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय, भिवानी की नवनियुक्त प्रथम महिला कुलपति प्रो. दीप्ति धर्माणी ने पदभार ग्रहण करने के उपरांत शिष्टाचार मुलाकात की

    Publish Date: मार्च 15, 2024
    1 (3)

    चंडीगढ़, 15 मार्च – हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय से आज राजभवन हरियाणा में चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय, भिवानी की नवनियुक्त प्रथम महिला कुलपति प्रो. दीप्ति धर्माणी ने पदभार ग्रहण करने के उपरांत शिष्टाचार मुलाकात की। राज्यपाल हरियाणा ने उनकी इस नियुक्ति के लिए उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की। इस अवसर पर श्री भूपेंद्र धर्माणी, पूर्व सूचना आयुक्त, हरियाणा भी उपस्थित रहे।

    राज्यपाल हरियाणा ने प्रो. दीप्ति धर्माणी को दिशा-निर्देश और मार्गदर्शन करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में महिला शिक्षा और महिला सशक्तिकरण की दिशा में विशेष बल दिया जाए तथा यह भी सुनिश्चित किया जाए कि उन्हें उनके अधिकार एवं सुविधाएं समय पर उपलब्ध होती रहे।

    प्रो. दीप्ति धर्माणी ने राज्यपाल हरियाणा को विश्वविद्यालय की उपलब्धियों एवं भावी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें विश्वविद्यालय के प्रति अपने दृष्टिकोण के बारे में अवगत कराया।