Close

    राज्यपाल से राजभवन हरियाणा में श्रीमती आम्रपाली दास आई.आर.एस., प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त (उत्तर पश्चिम क्षेत्र) चंडीगढ़ के नेतृत्व में 6 नवनियुक्त आई.आर.एस. प्रशिक्षु अधिकारियों ने शिष्टाचार मुलाकात की

    Publish Date: मार्च 7, 2024
    1 (2)

    चंडीगढ़, 07 मार्च – हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय से आज राजभवन हरियाणा में श्रीमती आम्रपाली दास आई.आर.एस., प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त (उत्तर पश्चिम क्षेत्र) चंडीगढ़ के नेतृत्व में 6 नवनियुक्त आई.आर.एस. प्रशिक्षु अधिकारियों ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर सुश्री आदित्य सिंह आई.आर.एस. अपर आयकर आयुक्त चंडीगढ़ और श्री अभिनव अग्निहोत्री आई.आर.एस. उप आयकर आयुक्त चंडीगढ़ तथा राज्यपाल के एडीसी (एम) श्री मोहन कृष्ण पी, ओएसडी श्री बखविंदर सिंह, सीडीएच श्री जगननाथ बैंस, जन संपर्क अधिकारी श्री अशोक भरतवाल भी मौजूद रहे।

    राज्यपाल हरियाणा ने सभी प्रशिक्षु अधिकारियों से वार्तालाप करते हुए उनका पारिवारिक, शैक्षणिक और व्यक्तिगत परिचय लेते हुए उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया। श्री बंडारू दत्तात्रेय ने नवनियुक्त युवा प्रशिक्षु अधिकारियों से कहा की आप राष्ट्र का गौरव है और आपसे देश को बेहद उम्मीद है। इसलिए आपको पूरी ईमानदारी, कुशलता, पारदर्शिता और समर्पण भाव से अपना दायित्व निभाना है।

    उन्होंने कहा कि आप सभी को कानून की पालना के साथ-साथ अपने विवेक और अंतरात्मा से लोगों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए लोगों को न्याय प्रदान करवाना हैं। श्रीमती आम्रपाली दास आई.आर.एस., प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त (उत्तर पश्चिम क्षेत्र) चंडीगढ़ ने राज्यपाल को विभागीय कार्यप्रणाली से अवगत करवाते हुए बताया की यू.पी.एस.सी. की परीक्षा में चयन होने के उपरांत इन सभी प्रशिक्षुओं को गहनता से दो वर्ष की ट्रेनिंग प्रदान की जाती है तथा ट्रेनिंग के उपरान्त इनकी देश भर में किसी भी राज्य में पोस्टिंग हो सकती है। सभी युवा प्रशिक्षु अधिकारियों ने राज्यपाल से की गई मुलाकात पर खुशी प्रकट करते हुए कहा कि हमारा गौरव है कि हमे आप जैसी महान शख्शियत से आशीर्वाद लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। ये यादगार प्रेरणादायक क्षण हमें हमेशा याद रहेंगे।

    श्री बंडारू दत्तात्रेय ने श्रीमती आम्रपाली दास आई.आर.एस को शाल उढ़ाकर तथा भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति भेंट कर स्वागत किया।