Close

    6वां विशाल रक्तदान शिविर, अग्रवाल भवन, पंचकूला

    Publish Date: मार्च 26, 2023

    आदरणीय श्री ज्ञानचंद गुप्ता जी, अध्यक्ष, हरियाणा विधानसभा

    आदरणीय ईश्वर सिंह दूहन जी, महानिरिक्षक, बेसिक ट्रेनिंग, आई.टी.बी.पी., भानू

    रूचि गुप्ता जी, ट्रस्टी अश्वनी गुप्ता मैमोरियल ट्रस्ट

    पारथ गुप्ता, सुपुत्र स्व. श्री अश्वनी गुप्ता जी

    उपस्थित अश्वनी गुप्ता मैमोरियल ट्रस्ट के आयोजक, भाईयों-बहनों, नौजवान साथियो व मीडिया के बंधुओं!
    मुझे यह जानकर गौरव हो रहा है कि अश्वनी गुप्ता मैमोरियल ट्रस्ट द्वारा पिछले पांच सालों से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है और प्रति वर्ष इसमें एक सौ पचास यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य रखा जाता है, जिसे कि जरूरतमंदों को उपलब्ध करवाया जाता है। इससे बहुमूल्य जीवन को बचा कर मानवता की सेवा की जाती है। इसके लिए मैं ट्रस्टियों का तहे दिल से शुक्रिया करता हूं।
    वर्ष दो हजार छः में श्री अश्वनी गुप्ता के असामयिक निधन के उपरांत उनकी याद में इस ट्रस्ट की स्थापना की गई। हरियाणा विधान अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता के नेतृत्व में इस ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य युवाओं का ध्यान ड्रग्स व अन्य नशों से दूर कर उन्हें शिक्षा, खेल और कैरियर निर्माण की तरफ ले जाने का रहा और वे इस मकसद में काफी हद तक कामयाब भी हुए।
    रक्तदान एक महादान है। इस दिशा में सभी को आगे बढ़कर कार्य करना चाहिए ताकि हम अपने आसपास के लोगों की जान बचा सके।
    रक्तदान के इस अभियान में क्षेत्र के सभी महाविद्यालयों और व्यायाम शालाओं में युवाओं से सम्पर्क कर उन्हें रक्तदान के लिए प्रेरित किया जाता है।
    स्वैच्छिक रक्तदान एकजुटता का कार्य है, जो किसी भी धर्म, जाति और सम्प्रदाय आदि से ऊपर उठाकर मानवता के प्रति समर्पित होने के लिए अग्रसर करता है।
    आज के इस रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं के उत्साह से पता चलता है कि हमारा प्रदेश रक्तदान के क्षेत्र में काफी जागरूक है। रक्तदान के इस अभियान को हरियाणा रैडक्रास भी अपनी बाईस जिलों की शाखाओं के माध्यम से रक्तदान की मुहीम को बडी ही कुशलता से आगे बढ़ा रहा है। वर्ष दो हजार बाईस में हरियाणा राज्य रैडक्रास ने अपने स्वयं सेवकों के माध्यम से करीब चार हजार स्वेच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन किया।
    इससे लगभग तीन लाख तिरेसठ हजार यूनिट रक्त एकत्रित किया, जोकि अपने आप में ही एक कीर्तिमान है। हरियाणा ने रक्तदान के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर भी पुरस्कार एवं सम्मान प्राप्त किए हैं। इसके लिए मैं रक्तदाताओं को साधुवाद देता हूं।
    रक्तदान के अतिरिक्त इस ट्रस्ट के अंतर्गत कबड्डी व बैडमिंटन की प्रतियोगिताएं प्रति वर्ष आयोजित की जाती हैं। इसमें महत्वपूर्ण बात यह है कि इन खेल प्रतियोगिताओं और युवा जन-जागरण के अभियान अधिकतर देहाती क्षेत्र में ग्रामीण पृष्ठ भूमि के युवाओं में किए जाते हैं।
    मुझे बताया गया है कि इस वर्ष से इन खेल प्रतियोगिताओं में क्रिकेट को भी शामिल किया जा रहा है, जिसमें लड़के और लड़कियों की अलग-अलग टीमें शामिल होंगी। इसके अतिरिक्त ट्रस्ट द्वारा आखों के आपरेशन कैम्प भी आयोजित किए जाते हैं।
    रक्तदान के इस शिविर कार्यक्रम मेें, मैं सबका ध्यान भारत की युवा शक्ति की तरह आकर्षित करना चाहूंगा। विश्व में भारत की पहचान युवाओं के देश के रूप में है। देश में पैंतीस वर्ष की आयु तक के करीब पैंसठ करोड़ से अधिक युवा हैं, जिसके कारण देश में अथाह युवा एवं श्रमशक्ति विद्यमान है।
    ये सभी युवा रक्तदान, नेत्रदान और अंगदान के लिए संकल्प ले सकते हैं। उनके इस संकल्प से किसी नेत्रहीन और अन्य जीवन को बचाने के लिए प्रत्यारोपण के लिए इंतजार कर रहे मरीजों को नया जीवन मिल सकेगा। इससे बढ़कर समाज की भलाई का और कोई कार्य नही हो सकता।
    आज के इस रक्तदान शिविर में मैं हरियाणा के प्रत्येक रक्तदाता को अपना स्नेहपूर्ण आर्शिवाद देता हूं। इसके साथ ही युवाओं से आहवान करता हूं कि वे स्वैच्छिक रक्तदान करें और इसके लिए अन्य लोगों को भी जागरूक करें।

    जयहिन्द!