भारतीय प्रशासनिक सेवा के छः नवनियुक्त प्रशिक्षु अधिकारियों ने हरियाणा राजभवन में हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय से शिष्टाचार भेंट की
चण्डीगढ़, 25 मई:- भारतीय प्रशासनिक सेवा के छः नवनियुक्त प्रशिक्षु अधिकारियों ने वीरवार को हरियाणा राजभवन में हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय से शिष्टाचार भेंट की। इन अधिकारियों में श्री अंकित कुमार चौकसे, सुश्री अंजलि श्रोत्रिया, श्री अर्पित संगल, सुश्री ज्योति, श्री राहुल और श्री शश्व्त सांगवान शामिल थे। ये सभी 2022-24 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं।
राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने सभी अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल एवं सफल भविष्य की कामना की। उन्होनें कहा कि आप सब नियमानुसार पूरी प्रतिबद्धता और निष्ठा और नेकनियती से लोगों की सेवा करके उनका दिल जीतने का प्रयास करें। इन सभी युवा अधिकारियों ने अपने-अपने गृृह राज्यों, अपनी उत्कृष्ट शैक्षणिक योग्यताओं तथा परिवार के बारे में राज्यपाल को विस्तार से जानकारी दी।
राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि देश और समाज के लोगों को आपसे बहुत अपेक्षा रहेगी। आप का कार्य क्षेत्र बहुत विस्तृृत होगा। आप को जिले में या प्रदेश स्तर पर जो भी प्रशासनिक पद/जिम्मेवारी मिले उसे आप पूरी ईमानदारी, निष्पक्षता, बिना भेदभाव, पारदर्शिता, तन्मयता, दूरदर्शिता से निभाएं। उन्होनें कहा कि समाज में रह रहे गरीब, दलित, शोषित वर्ग तथा किसानों की समस्याओं को गहनता से सुनकर उनका तत्परता से समाधान कर के उन्हें राहत पहुंचाएं। राज्यपाल ने कहा कि केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को तत्परता व दृढ़ता से क्रियान्वित करके आम आदमी को लाभन्वित करने का हर संभव प्रयास करें।
उन्होनें कहा कि आप सब का यह दायित्व भी बनता है कि प्रशासनिक पद पर रह कर आप जो कार्य कर रहे हैं वह आम आदमी को दिखना भी चाहिए। आप सभी को हरियाणा राज्य के विकास कार्यों को आगे ले जाने के साथ-साथ सही ढंग से कार्य कर के लोगों का दिल भी जीतना होगा।
इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव श्री अतुल द्विवेदी ने भी भारतीय प्रशासनिक सेवाओं के इन अधिकारियों को शुभकामनाएं प्रदान की