राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने हरियाणा राजभवन के हैड हाउस बिअरर, श्री राम कुमार जी के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया
चंडीगढ़, 12 अप्रैल, 2023- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने हरियाणा राजभवन के हैड हाउस बिअरर, श्री राम कुमार जी के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है और शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
श्री बंडारू दत्तात्रेय ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि श्री राम कुमार जी के आकस्मिक निधन से वे बेहद दुखी और हतप्रभ हैं। उन्होनें कहा कि श्री राम कुमार जी अपने कार्य के प्रति अत्यन्त समर्पित थे और उनके समर्पण भाव को उन्होनें व्यक्तिगत रूप से महसूस किया है।
श्री दत्तात्रेय ने कहा कि वे सर्वशक्तिमान से प्रार्थना करते हैं कि श्री राम कुमार जी को शाश्वत शांति और उनके परिवार को इस कठिन समय को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। कैथल के मटौर गांव के रहने वाले श्री राम कुमार जी ने 2001 में हरियाणा राज भवन में बतौर हाउस बिअरर अपने कार्यकाल की शुरूआत की थी और 22 वर्षों तक समर्पित भाव से हरियाणा राज भवन में अपनी सेवाएं दी।
राजभवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने श्री राम कुमार जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की। हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय की ओर से श्री राम कुमार जी के पार्थिव शरीर पर कैथल के मटौर गांव में पुलिस अधीक्षक, कैथल एवं राज्यपाल के पूर्व एडीसी श्री अभिषेक जोरवाल के द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गयी।