Close

    एयरो माडलिंग फैलोशिप कार्यक्रम पिंजौर

    Publish Date: अप्रैल 8, 2023

    चण्डीगढ़, 8 अप्रैल- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा है कि भारत के विमानन क्षेत्र में रोजगार और विस्तार की अपूर्व संभावनाएं हैं और हरियाणा के युवाओं को विमानन क्षेत्र से सम्बन्धित प्रशिक्षण प्राप्त कर इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए।
    राज्यपाल श्री दत्तात्रेय शनिवार को पिंजौर में आयोजित एयरो माडलिंग फैलोशिप कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एयरो माडलर्स, एन.सी.सी. कैडेट्स और स्कूली बच्चों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा और सबसे तेजी से बढ़ता विमानन बाजार है। 2040 तक देश में 34 हजार पायलट और 45 हजार तकनीकी क्षेत्र के नए पदों की आवश्यकता होगी और इसके साथ ही अप्रत्यक्ष रूप से काफी बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।
    श्री दत्तात्रेय ने कहा कि एयरो क्लब आफ इण्डिया द्वारा इस तरह के आयोजनों से हमारे बच्चों और युवाओं में पायलट तथा हवाई सेवा से सम्बन्धित अन्य टैक्नीशियन बनने के प्रति उत्साह पैदा होगा। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में भारत की एयर इण्डिया और फ्रांस की एयर बस कम्पनियों के बीच 250 विमानों के अधिग्रहण को लेकर एक बड़ा समझौता हुआ है जो विमानन क्षेत्र के विस्तार के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि पिछले आठ वर्षों के दौरान देश में हवाई अड्डों की संख्या 74 से बढ़कर 147 तक हो चुकी है और इसके साथ ही देशी और विदेशी यात्रियों की संख्या में भी भारी इजाफा हुआ है।
    उन्होेंने कहा कि एयरो क्लब आफ इण्डिया खेल के रूप में उड़ान को प्रोत्साहित करते हुए देश के युवाओं के बीच हवाई मानसिकता को लोकप्रिय बना रहा है और इसके साथ ही उन्हें व्यवसायिक उड़ान और विमार औद्योगिक गतिविधियों में भाग लेने और रोजगार खोजने में सक्षम बनाने के लिए भी प्रोत्साहित कर रहा है। इसके साथ ही यह क्लब बच्चों और युवाओं को सुरक्षित और संरक्षित रखते हुए जोखिम पूर्ण तथा रोमांचकारी हवाई खेलों में भाग लेने का अवसर प्रदान कर उनमें साहस और भारतीय सेना के लिए भविष्य के फाईटर पायलट बनने के लिए भी प्रेरित करता है।
    इस एयरो माडलिंग शो में देश के विभिन्न राज्यों से भाग लेने वाले माडलर्स ने एंटोनोव कारगो, टेल ड्रैगर, ट्रबो जेट इंजन से संचालित फाईटर जेट के माडलस द्वारा विभिन्न करतब प्रस्तुत किए। इन माडलर्स में उमेश मोर, दोषू विवंडी, उद्यन गज्जर, विक्रम गोलना, डा. विक्रम आदि ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। पद्मश्री शीतल महाजन ने गलाइडर से पैराजम्प का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में एयरो क्लब आफ इण्डिया के अध्यक्ष एवं लोकसभा सांसद श्री राजीव प्रताप रूड़ी और सांसद कीर्तिवर्धन सिंह भी उपस्थित रहे।
    इस एयरो माडलिंग शो का संयोजन कैप्टन आशुतोष शेखर और फलाइंग लाईन मोनिटरिंग जमाल अहमद और विक्रम बाली ने किया।

    1-2

    राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय शनिवार को पिंजौर में आयोजित एयरो माडलिंग फैलोशिप कार्यक्रम में विभिन्न विमानों के माडल्स का अवलोकन करते हुए

    1-4

    राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय शनिवार को पिंजौर में आयोजित एयरो माडलिंग फैलोशिप कार्यक्रम के दौरान आयोजकों, एयरो माडलर्स, एन.सी.सी. कैडेट्स और स्कूली बच्चों के साथ समूह चित्र में

    1-3

    राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय शनिवार को पिंजौर में आयोजित एयरो माडलिंग फैलोशिप कार्यक्रम के दौरान आयोजकों, एयरो माडलर्स, एन.सी.सी. कैडेट्स और स्कूली बच्चों के साथ समूह चित्र में

    हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय शनिवार को पिंजौर में आयोजित एयरो माडलिंग फैलोशिप कार्यक्रम में जे-10 फाईटर जेट प्लेन के माडल के बारे में एयर क्लब आफ इण्डिया के अध्यक्ष श्री राजीव प्रताप रूडी से जानकारी प्राप्त करते हुए

    हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय शनिवार को पिंजौर में आयोजित एयरो माडलिंग फैलोशिप कार्यक्रम में जे-10 फाईटर जेट प्लेन के माडल के बारे में एयर क्लब आफ इण्डिया के अध्यक्ष श्री राजीव प्रताप रूडी से जानकारी प्राप्त करते हुए