राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने देश और प्रदेशवासियों को मकर सक्रान्ति की शुभकामनाएॅं देते हुए प्रदेश के लोगों के बेहतर स्वास्थ्य, समृद्धि एवं खुशी की कामना की
चंडीगढ़, 13 जनवरी- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने देश और प्रदेशवासियों को मकर सक्रान्ति की शुभकामनाएॅं देते हुए प्रदेश के लोगों के बेहतर स्वास्थ्य, समृद्धि एवं खुशी की कामना की है।
उन्होने कहा कि मकर सक्रान्ति का पर्व हरियाणा में सकरांत के रूप में बड़े हर्षोल्लास से मनाया जाता है। यह पर्व हरियाणा में बेटी के सम्मान और बुजुर्गो के आशीर्वाद का प्रतीक है। इस दिन सभी लोग अपने बडे़ बुजुर्गों को सम्मान स्वरूप शाल चद्दर व कम्बल भेंट करते है और बुजुर्गो का आशीर्वाद प्राप्त करते है। सक्रान्त पर्व पर बेटियों को मायके (पीहर) की ओर से मिठाई के रूप सिद्धा के साथ उसके सास-ससुर के लिए कपड़े भेजे जाते है। जिससे बेटी को ससुराल पक्ष में सम्मान मिले।
उन्होने कहा है कि मकर संक्रान्ति का पर्व तमिलनाडु में पोंगल, गुजरात में उत्तरायण, आसाम सहित उत्तर-पूर्व में बिहु के रूप मे मनाया जाता है इसलिए यह त्यौहार भारत की अनेकता में एकता को प्रमाणित करता है। भारतीय त्यौहार देश की सभ्यता व संस्कृति के प्रतीक है। इसलिए सभी लोग पौराणिक त्यौहारों को पूरी श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाते रहे, तभी भारतीय संस्कृति और अधिक समृद्ध होगी।