Close

    राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय राजभवन में रैडक्रास सोसायटी की प्रबंध समिति की वार्षिक बैठक में श्रेष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों, स्वैच्छिक संस्थाओं, स्वयंसेवकों व कार्यकर्ताओं को सम्मानित करते हुए

    Publish Date: सितम्बर 8, 2022

    चण्डीगढ़, 08 सितम्बर- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने वीरवार को रैडक्रास की वार्षिक बैठक में श्रेष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियेां, स्वैच्छिक संस्थाओं, स्वयंसेवको, कर्मचारियों व कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया। रैडक्रास सोसायटी फरीदाबाद को बेहतरीन कार्यों के लिए स्वर्ण पदक दिया गया। उन्होंने सम्मानित हुए सभी अधिकारियों, स्वयं सेवकों व कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम में तीन सिल्वर पदक, चार कास्यं पदक, 92 शील्ड व पलैक, 39 सोविनियर, 65 व्यक्तियों को मैरिट प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
    इस कार्यक्रम में डॉ0 मुकेश अग्रवाल, महासचिव, भारतीय रैडक्रास समिति एवं सैंटजॉन एम्बूलैंस (भारत) हरियाणा राज्य शाखा ने राज्य एवं जिला शाखाओं द्वारा की जा रही गतिविधियों का पूर्ण विवरण दिया, जिसकी सभी प्रतिभागियों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की।
    श्रीमति सुषमा गुप्ता, उपाध्यक्ष, भारतीय रैडक्रास समिति एवं सैंटजॉन एम्बूलैंस (भारत) हरियाणा राज्य शाखा द्वारा धन्यवाद किया। इस कार्य्रम में सविच राज्यपाल श्री अतुल द्विवेदी, रैडक्रास की कोषाध्यक्ष सुषमा शर्मा सभी जिलों के उपायुक्त व विश्वविद्यालयों के कुलपति सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।