आजादी के अमृत महोत्सव में स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर हरियाणा राजभवन में ‘‘एट होम‘‘ का आयोजन किया गया
चण्डीगढ़ 15 अगस्त- आजादी के अमृत महोत्सव में स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर हरियाणा राजभवन में ‘‘एट होम‘‘ का आयोजन किया गया। ‘‘एट होम‘‘ कार्यक्रम में राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने शहीद परिजनों, पदमश्री अवार्डी, राष्ट्रमण्डल व विश्व स्तरीय खेलों में पदक विजेताओं को सम्मानित किया और प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनांए दी।
इस अवसर पर पंजाब के राज्यपाल श्री बनवारी लाल पुरोहित, हरियाणा के बिजली मंत्री चौ0 रणजीत सिंह, अम्बाला के सांसद श्री रतन लाल कटारिया, मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल, मुख्यमंत्री के प्रधान मुख्य सचिव श्री डी.एस ढेसी, पुलिस महानिदेशक श्री पी.के. अग्रवाल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी.उमाशंकर, अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं सुचना जनसंपर्क व भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ अमित अग्रवाल व राज्यपाल के सचिव श्री अतुल द्विवेदी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
आज ‘‘एट होम‘‘ कार्यक्रम में शहीद मेजर अनुज राजपुत के पिता श्री के.एस.आर्य व माता श्रीमती एस आर्य तथा मेजर शहीद नवनीत वत्स की पत्नी श्रीमती शिवानी को सम्मानित किया। राज्यपाल ने पद्मश्री अवार्डी श्री सुलतान सिंह तथा राष्ट्रमंडल खेलों में पदक विजेता मुक्केबाज श्री अमित पंघाल के भाई श्री अजय कुमार, राष्ट्रमंडल खेलों में पदक विजेता सुश्री नीतू मुक्केबाज, सुश्री शेफाली वर्मा क्रिकेटर, सुश्री जैस्मिन कांस्य पदक विजेता, विश्व कुश्ती में स्वर्ण पदक विजेता सुश्री रीतिका व सुश्री तन्नू को, अंतरराष्ट्रीय पुलिस गेम्स में रजत पदक विजेता सुश्री नीतिका तथा जिम्नास्ट श्री योगेश्वर, प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार विजेता श्री आकर्श कौशल, ग्राम पंचायत भरेली की पूर्व सरपंच श्रीमती आरती देवी, प्रोफेसर श्री राकेश शर्मा, आशमन फाउंडेशन से हरित योद्धा श्री मुनीष पुंधीर तथा कोविड योद्धा श्रीमती कमलजीत कौर को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया ।