Close

    राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने डॉ भीमराव अंबेडकर लॉ यूनिवर्सिटी, सोनीपत का दौरा किया

    Publish Date: अगस्त 2, 2022

    चण्डीगढ़ 02 अगस्त -हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने मंगलवार को डॉ भीमराव अंबेडकर लॉ यूनिवर्सिटी, सोनीपत का दौरा किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं से भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि अच्छा व्यक्तित्व रखना है तो बुरी आदतों को छोड़ना होगा । इस वर्ष आजादी का अमृत महोत्सव चल रहा है इस दौरान आजादी के लिए शहादत देने वाले देशभक्तों से संबंधित पुस्तकों को जरूर पढ़ना चाहिए। राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने डॉ भीमराव अंबेडकर लॉ यूनिवर्सिटी स्थित मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करने के बाद वहां भाग्य भारत विधाता , भारतीय संविधान सभा 1950 से संबंधित चित्र का विमोचन किया।
    राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन शैक्षणिक ब्लॉक, सुषमा स्वराज प्रशासनिक ब्लॉक, में स्मार्ट क्लास रूम, विवेकानंद बॉयज छात्रावास, अहिल्या बाई गर्ल्स छात्रावास, डिस्पेंसरी एवं डॉ एपीजे अब्दुल कलाम पुस्तकालय का अवलोकन किया। इस दौरान कुलपति डॉ. अर्चना मिश्रा व कुलसचिव डॉ अमित कुमार एवं सोनीपत प्रशासन के अधिकारी भी साथ में थे। राज्यपाल ने मेस में खाना खाकर भोजन की गुणवत्ता की जांच की और इंडोर गेम भी खेला।
    उन्होंने कहा कि विधि में गुणवत्ता की शिक्षा देने लिए यह विश्वविद्यालय बना है। यह विश्वविद्यालय आने वाले समय में उच्च स्तरीय शौध का भी केन्द्र होगा। उन्होने विद्यार्थियों को बताया कि बाबा साहब अंबेडकर बहुत ही गरीब परिवार से थे फिर भी उन्होने पूरी पढ़ाई की और देश के संविधान का निर्माण किया। उन्होने बच्चों से कहा कि ऐसे महान व्यक्ति को पढ़ना चाहिए।

    राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय डॉ भीमराव अंबेडकर लॉ यूनिवर्सिटी, सोनीपत के दौरे के दौरान विश्वविद्यालय के स्टाफ एवं अधिकारियों के साथ चित्र समुह में

    राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय डॉ भीमराव अंबेडकर लॉ यूनिवर्सिटी, सोनीपत के दौरे के दौरान विश्वविद्यालय के स्टाफ एवं अधिकारियों के साथ चित्र समुह में

    राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय डॉ भीमराव अंबेडकर लॉ यूनिवर्सिटी, सोनीपत के दौरे के दौरान

    राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय डॉ भीमराव अंबेडकर लॉ यूनिवर्सिटी, सोनीपत के दौरे के दौरान विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए

    डॉ भीमराव अंबेडकर लॉ यूनिवर्सिटी, सोनीपत की कुलपति डा अर्चना मिश्रा हरियाणा के राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री बंडारू दत्तात्रेय

    डॉ भीमराव अंबेडकर लॉ यूनिवर्सिटी, सोनीपत की कुलपति डा अर्चना मिश्रा हरियाणा के राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री बंडारू दत्तात्रेय को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए