Close

    राज्यपाल तथा महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय ने आज विश्वविद्यालय परिसर में पौधारोपण कर पौधारोपण पखवाड़ा का शुभारंभ किया

    Publish Date: जुलाई 14, 2022

    चंडीगढ़, 14 जुलाई। हरियाणा के राज्यपाल तथा महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय ने आज विश्वविद्यालय परिसर में पौधारोपण कर पौधारोपण पखवाड़ा का शुभारंभ किया। आज के इस पौधारोपण के साथ विश्वविद्यालय का 75 हजार पौधे लगाने का पर्यावरणयीय संकल्य यात्रा प्रारंभ हुई।
    राज्यपाल, कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय ने पौधारोपण कर विश्वविद्यालय समुदाय को पर्यावरण संरक्षण का संदेश जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। राज्यपाल ने कहा कि वैश्विक पर्यावरणीय चुनौतियों से जूझने के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है।
    इस अवसर पर हरियाणा के पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह, हरियाणा वेल्फेयर सोसाइटी फॉर पर्सन्स विद स्पीच एण्ड हियरिंग इम्पेयरमेंट डा. शरणजीत कौर, भाजपा जिलाध्यक्ष अजय कुमार बंसल, विश्वविद्यालय के डीन, एकेडमिक एफेयर्स प्रो. नवरतन शर्मा, रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा समेत डीन ऑफ फैकल्टीज, विभागाध्यक्ष, विवि अधिकारियों आदि ने पौधारोपण किया। विश्वविद्यालय की इनवायरमेंट ससटेनेबिलिटी मैनजमेंट सैल की प्रभारी प्रोफेसर डा. विनिता हुड्डा ने पौधारोपण कार्यक्रम का समन्वयन किया। विश्वविद्यालय परिसर में एफडीसी भवन के पास खाली स्पेस में आज 75 पौधे लगाए गए। आजादी के अमृत उत्सव समारोह के तहत इस पौधारोपण पखवाड़े का आयोजन किया गया।
    उल्लेखनीय है कि हरियाणा के पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने एमडीयू के इस पौधारोपण अभियान के लिए एक महीने की पेंशन राशि से 1100 पौधे एमडीयू को भेंट किए हैं।
    गौरतलब है कि एमडीयू के इस पौधारोपण अभियान के तहत 31 जुलाई तक एमडीयू परिसर, एमडीयू-सीपीएएस, गुरुग्राम, संबद्ध महाविद्यालयों तथा एमडीयू द्वारा यूनिवर्सिटी आउटरिच के लिए गोद लिए गए समीपवर्ती पांच गांवों में कुल 75 हजार पौधे लगाए जाएंगे।
    151