हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री कंवरपाल गुर्जर राजभवन में राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय से शिष्टाचार मुलाकात करते हुए
चण्डीगढ़ 15, जून – हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि प्रदेश की शिक्षण संस्थाओं में सभी विद्यार्थियों को डिजिटल माध्यमों से शिक्षण की व्यवस्था मुकम्मल हो ताकि हमारे छात्र रोजगारोन्मुखी एवं गुणवत्ता की शिक्षा ग्रहण कर सके। श्री दत्तात्रेय आज राजभवन में उनसे मुलाकात करने आए राज्य के शिक्षा मंत्री श्री कंवरपाल गुर्जर से बात कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को प्रभावी रूप से लागू करने की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने राज्य सरकार के प्रदेश में 2025 तक नई शिक्षा नीति को पूरी तरह लागू करने के निर्णय की प्रसंसा की। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थाओं में प्रायोगिक व व्यावहारिक शिक्षा पर बल देने की जरूरत है। इससे छात्रों में शिक्षा के प्रति रूचि भी बढ़ेगी और छात्र अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद रोजगार की तलाश में नही भटकेगें बल्कि उद्यमिता के क्षेत्र में काम करेगें।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री श्री कंवरपाल ने बताया कि डिजिटल और आनलाइन शिक्षा से जोड़ने के लिए छात्रों को टैब विस्तृत किए जा रहे हैं। इसके साथ-साथ होनहार विद्यार्थियों को सरकारी खर्च पर कोचिंग देने के लिए सुपर-100 कार्यक्रम शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि प्राईवेट स्कूलों की तर्ज पर नई संस्कृति माडल स्कूल खोले गए हैं तथा हर 20 किलोमीटर की दूरी पर कॉलेज भी खोले गए है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में छात्रों की शिक्षा में हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा विशेष कदम उठाए जा रहे हैं।