राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय सोमवार को राजभवन में लाभ के कार्यालय से संबंधित संयुक्त समिति के प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को सम्मानित करते हुए
चण्डीगढ़ 06 जून। लोकसभा में लाभ के कार्यालयों से सम्बन्धित गठित संयुक्त समिति के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को हरियाणा राजभवन में राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात की।
इस प्रतिनिधिमंडल में समिति के अध्यक्ष श्री सत्यपाल सिंह सांसद सहित पांच सांसद शामिल थे। लोकसभा सांसदों में श्री बेहानन बेनी, श्री विजय कुमार हंसडाक, श्री श्याम सिंह यादव तथा राज्य सभा सांसद श्री महेश पोद्दार शामिल रहे। इनके साथ-साथ निदेशक संसद भवन, श्री श्याम सुंदर प्रसाद तथा राज्यपाल के सचिव श्री अतुल द्विवेदी, विशेष सचिव हरियाणा सरकार, श्री अशोक मीणा सहित केन्द्र व राज्य सरकार के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर राज्यपाल श्री दत्तात्रेय ने प्रतिनिधिमंडल के सभी सदस्यों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया।
राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय सोमवार को राजभवन में लाभ के कार्यालय से संबंधित संयुक्त समिति के प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को सम्मानित करते हुए।