Close

    बालकुंज छछरौली का निरीक्षण

    Publish Date: मई 11, 2022

    हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने किया बालकुंज छछरौली का निरीक्षण, बच्चों से की बातचीत, कहा कि बच्चे सीखे हमेशा अच्छी आदतें, बालकुंज छछरौली को दिए 2 लाख रूपये।
    महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने गांव कलेसर के नजदीक राष्ट्रीय वन क्षेत्र में जंगल का किया दौरा व निहारा वन क्षेत्र।

    चंडीगढ़, 11 मई-हरियाणा के महामहिम राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने बालकुंज छछरौली के निरीक्षण के दौरान बच्चो से बातचीत की और आह्वान किया कि वे जीवन में अच्छी आदते सीखे और देश के सभ्य नागरिक बनकर देश सेवा करे। उन्होंने बालकुंज के परिसर मेें पौधारोपण भी किया व बालकुंज छछरौली को 2 लाख रूपये देने की घोषणा भी की।
    महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय बुधवार को बालकुंज छछरौली में पहुंचे और उन्होंने बालकुंज छछरौली का निरीक्षण किया। उन्होंने लड़कियों के कोटेज नंबर-7 और लड़को के कोटेज नंबर-11 में जाकर यहां रह रही लड़कियों व लड़को से बातचीत की और प्रत्येक कोटेज में उन्होंने बच्चो के बैड एवं बिस्तरों, रसोई घरों व शौचालयो का निरीक्षण भी किया। उन्होंने बालकुंज के परिसर में अपने करकमलो से पौधारोपण भी किया। उन्होंने बालकुंज के बच्चों द्वारा खेले जा रहे स्कैटिंग खेल का आनंद भी लिया और इन खिलाड़ी बच्चों से बातचीत की तथा अपने करकमलो से सभी बच्चो को मिठाई बांटी। उन्होंने बच्चो द्वारा बनाई गई पेंटिंग का अवलोकन भी किया।

    हरियाणा के महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि बच्चे हमेशा अच्छी आदते सीखे। उन्होंने कहा कि सभी बच्चे जीवन में सही ढंग से पढऩा-लिखना, खेलना व गाना सीखे। उन्होंने बालकुंज छछरौली के बच्चो को दो तोतो की कहानी सुनाई और कहा कि एक तोता अच्छी संगत में रहा जिसने जीवन में अच्छी आदते सीख ली, जबकि दूसरा तोता बुरी संगत में रहने से गलत आदते सीख गया। उन्होंने बच्चो का आह्वïान किया कि वे अच्छी संगत में रहने वाले तोते की तरह अच्छी आदते सीखकर देश के सभ्य नागरिक बने और देश सेवा में अपना जीवन अर्पित करें। उन्होंने कहा कि बच्चे पढ़ लिखकर डॉक्टर, वकील, इंजीनियर व देश की सेवा के लिए सैनिक बने। उन्होंने कहा कि बालकुंज मे आकर उन्हें बहुत खुशी हुई है और बच्चो से मिलकर उनका मन खुशी से भर गया है। उन्होंने कहा कि बच्चे दिल के सच्चे होते है। उन्होंने कहा कि बच्चे हमेशा अच्छी संगत मेंं रहे। उन्होंने बच्चो से प्रश्र भी पूछे जिनका बच्चो ने सही जवाब दिए। बालकुंज की 9वीं कक्षा की छात्रा ऊमा ने गीत भी सुनाया जिस पर महामहिम राज्यपाल महोदय ने उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि सभी बच्चे अपने आप को बराबर समझे और कोई भी छोटा-बड़ा नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी समय-समय पर बच्चो की पूरी मदद करेगे। उन्होंने बच्चो से यह भी अपील की कि सभी बच्चे दिन में दो बार स्नान अवश्य करे और स्वच्छता को बढ़ावा दे।
    उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के बालकुंज छछरौली में आगमन पर शॉल भेंट कर स्वागत किया तथा हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्षा पारीसा शर्मा ने स्मृति चिन्ह व तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया। पारीसा शर्मा ने बालकुंज छछरौली के बारे में जानकारी दी और कहा कि इस बालकुंज की शुरूआत 1969 में हुई थी और यहां 200 बच्चो को रखने की क्षमता है और वर्तमान समय में यहां 114 बच्चे रह रहे है जिनको सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है और सभी बच्चो की शिक्षा की उचित व्यवस्था की गई है।
    इसके उपरांत हरियाणा के महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने गांव कलेसर के नजदीक राष्ट्रीय वन क्षेत्र में जंगल का दौरा भी किया
    c4a66c53-14ec-48dc-afcd-426af81ab9dc

    29f73e38-b829-499a-8127-003dde145b2c