राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने राजभवन के प्रेस उपनिदेशक सतीश मेहरा की 90 वर्षीय माता श्रीमती चंद्रपति देवी जी के निधन पर शौक प्रकट किया
हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने राजभवन के प्रेस उपनिदेशक सतीश मेहरा की 90 वर्षीय माता श्रीमती चंद्रपति देवी जी के निधन पर शौक प्रकट किया और परिवार के प्रति संवेदना जताई है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और कामना की है की प्रभु शौक संतप्त परिवार को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। श्री मति चंद्रपति देवी बेहद सरल स्वभाव व धार्मिक विचारों वाली तथा करुणा की मूर्ति थी। रविवार को खेड़ी मसानिया ( उचाना ) गांव में उनका दाह संस्कार किया गया। संस्कार के अवसर पर बड़ी संख्या में गांव और आसपास के क्षेत्र के लोगों सहित परिजन तथा निकट संबंधि थे।