राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय सर छोटू राम को उनकी जयंती अवसर पर राजभवन में उनकी मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए।
चण्डीगढ़ 5 फरवरी – हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने शनिवार को किसान मसीहा सर छोटू राम को उनकी जयंती अवसर पर राजभवन में उनकी मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी और नमन किया।
उन्होंने कहा कि सर छोटू राम ने जीवन पर्यन्त किसानों, मजदूरों, गरीबों और वंचित लोगों की भलाई के लिए कार्य किया। सर छोटू राम जी का कहना था कि जब देश का किसान और मजदूर आर्थिक रूप से समृद्ध होगा तो देश तरक्की करेगा।
श्री दत्तात्रेय ने कहा कि छोटू राम ने अंग्रेजी शासन से किसानों के हित की लड़ाई लड़ी और किसानों को उनके अधिकार दिलाए। आज देश का किसान और मजदूर वर्ग छोटू राम को मसीहा का रूप में याद कर रहा है। उन्होंने आमजन से अपील की कि सभी गरीब, पिछड़े और वंचित लोगों के कल्याण व उनका जीवन स्तर उंचा उठाने के लिए कार्य करें। यही सर छोटू राम को सच्ची श्रद्धाजंलि होगी।