राज्यपाल व भारतीय रैड क्रास समिति (हरियाणा) के प्रधान श्री बंडारू दत्तात्रेय सोमवार को दो एम्बूलैंस को राज भवन से रेड क्राॅस की झण्डी दिखाकर रवाना करते हुए
चंडीगढ, 16 अगस्त – हरियाणा केे राज्यपाल व भारतीय रैड क्रास समिति (हरियाणा) के प्रधान श्री बंडारू दत्तात्रेय ने सोमवार को दो एम्बूलैंस हरियाणा राज भवन से जनहित में समर्पित की। इन एम्बूलैंस को पी0जी0आई0 चण्डीगढ में आने वाले रोगियों तथा रैड क्रास शाखा, पंचकुला द्वारा संचालित वृद्ध आश्रम में वृद्धों के सेवार्थ समर्पित किया गया है।
राज्यपाल श्री दत्तात्रेय ने दोनों वाहनों को रेड क्राॅस की झण्डी दिखाकर रवाना किया। एक एम्बूलैंस जिसकी कीमत 15,60,000/- रूपये है जिसे संस्था नें अपने स्त्रोतों से खरीदा है तथा दूसरा वाहन जिसकी कीमत 6,83,451/- रूपये है को श्री एस0एस0 कौशल ने अपने शहीद बेटे कैप्टन रोहित कौशल की याद में दान दिया। श्री एस0एस0 कौशल रैड क्रास के आजीवन सदस्य भी हैं। श्री दत्तात्रेय ने विश्वास जताया कि दोनों एम्बूलैंस जरूरतमंद लोगों के लिए उपयोगी सिद्ध होंगी।
राज भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में श्री अतुल द्विवेदी, राज्यपाल हरियाणा के सचिव, श्रीमति सुषमा गुप्ता, उपाध्यक्ष, श्री डी0आर0शर्मा, महासचिव, श्री अनिल जोशी, सयुंक्त सचिव, हरियाणा राज्य रैड क्रास व अन्य अधिकारियों सहित उपस्थित थे।