हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने स्वर्ण पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को दी बधाई
चंडीगढ़, 28 अगस्त, 2023: हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने हंगरी के बुडापेस्ट में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने पर विश्वविख्यात भाला फेंक खिलाड़ी श्री नीरज चोपड़ा को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
श्री दत्तात्रेय ने कहा, “ओलंपिक चैंपियन और भारत के गौरव श्री नीरज चोपड़ा को भाला फेंक विश्व चैंपियन बनने पर मेरी हार्दिक बधाई। बुडापेस्ट में उनके द्वारा 88.17 मीटर थ्रो करके भारत को पहली बार विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक दिलाना बहुत प्रेरणादायक उपलब्धि है।”
महामहिम राज्यपाल ने कहा, “नीरज चोपड़ा ने पहली बार भारत की ओर से विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत कर देश ही नहीं बल्कि हरियाणा को भी गौरवान्वित किया है, जो तेजी से देश के खेल केंद्र के रूप में उभर रहा है।”
अग्रणी एथलीट को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देते हुए, श्री दत्तात्रेय ने कहा कि श्री नीरज चोपड़ा के प्रयास देश और राज्य के उभरते खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित करेंगे।