Close

    हरियाणा के राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने दिवंगत एएसआई संदीप कुमार लाठर के परिवार से मुलाकात की

    Publish Date: अक्टूबर 26, 2025
    WhatsApp Image 2025-10-28 at 11.21.59 AM

    चंडीगढ़, 26 अक्टूबर, 2025- हरियाणा के माननीय राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने रविवार को जुलाना स्थित दिवंगत एएसआई संदीप कुमार लाठर के आवास पर जाकर शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की। माननीय राज्यपाल के साथ उनकी पत्नी श्रीमती मित्रा घोष भी थीं।

    उन्होंने संदीप कुमार लाठर की माता श्रीमती इंद्रावती, पत्नी श्रीमती संतोष, पुत्र विहान, पुत्री रूपक और अन्य परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। माननीय राज्यपाल ने मृतक की बड़ी बेटी की शिक्षा के लिए ₹2.5 लाख की आर्थिक सहायता की भी घोषणा की।

    माननीय राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य के मुखिया होने के नाते, उन्हें अपने दो पुत्रों – आईपीएस वाई. पूरन कुमार और एएसआई संदीप कुमार – को खोकर बहुत दुःख हुआ है।

    हरियाणा के माननीय राज्यपाल ने कहा कि संदीप कुमार लाठर के निधन से समाज ने एक मेहनती, ईमानदार और समर्पित व्यक्ति खो दिया है। उनके निधन से पुलिस विभाग को भी अपूरणीय क्षति हुई है।

    इस अवसर पर उनके साथ एडीसी श्री विवेक आर्य, एएसपी सुश्री सोनाक्षी सिन्हा, कैप्टन योगेश बैरागी और गाँव के कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।