Close

    हरियाणा के राज्यपाल ने नागालैंड के राज्यपाल श्री ला गणेशन के निधन पर शोक व्यक्त किया

    Publish Date: अगस्त 16, 2025

    चंडीगढ़, 16 अगस्त, 2025: हरियाणा के माननीय राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने नागालैंड के माननीय राज्यपाल श्री ला गणेशन के आकस्मिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। श्री ला गणेशन का शुक्रवार को चेन्नई में 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

    अपने शोक संदेश में, माननीय राज्यपाल प्रो. घोष ने कहा, “श्री ला गणेशन जी के आकस्मिक निधन की खबर सुनकर मुझे गहरा दुःख हुआ है। मेरा उनसे दीर्घकालिक और आत्मीय जुड़ाव था, और मैंने उनमें हमेशा एक महान व्यक्तित्व का दर्शन किया।”

    उन्होंने कहा, “श्री ला गणेशन अपनी जिम्मेदारियों के प्रति समर्पित थे और तमिलनाडु के लोगों के कल्याण और प्रगति के लिए अथक प्रयास करते रहे। शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे!”