विश्वविद्यालयों को आत्मनिर्भर बनाने में पूर्व छात्रों का अहम योगदान : राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
चंडीगढ़, 28 नवंबर – हरियाणा के राज्यपाल तथा चैधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय ने प्रदेश के विश्वविद्यालयों को आत्मनिर्भर बनाने में पूर्व छात्रों से योगदान देने के लिए आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पूर्व छात्र अपने मातृ संस्थानों को अपनाये और विश्वविद्यालय के सरकारी अनुदान को शून्य तक ले जाने का लक्ष्य निर्धारित करें।
राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय आज चैधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा के ऑनलाइन ‘पूर्व छात्र मिलन समारोह’ को संबोधित कर रहे थे। पूर्व छात्रों को शिक्षण संस्थान की पूंजी बताते हुए राज्यपाल ने कहा कि सभी विश्वविद्यालयों को एक अलग एलुमनाई सेल बनाना चाहिए और पहले बैच से लेकर अब तक का डेटाबेस बनाना चाहिए। विश्वविद्यालय एवं पूर्व छात्रों के बीच संवाद को बढ़ावा दिया जाना समय की मांग है ताकि पूर्व छात्रों में संस्थान के विकास में योगदान देने का भाव उत्पन्न हो।
उन्होंने कहा कि कौशल एवं व्यवसायिक शिक्षा को बढ़ावा देकर आत्मनिर्भर भारत का निर्माण किया जा सकता है और नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति मूल्य आधारित होने के साथ-साथ विद्यार्थियों के संपूर्ण व्यक्तित्व विकास पर केंद्रित है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य एवं शिक्षा सेवाएं जन सेवा पर आधारित होती हैं। इसलिए विश्वविद्यालयों के प्राध्यापक एवं विद्यार्थी विभिन्न जन कल्याणकारी कार्यों से जुड़कर राष्ट्र निर्माण सुनिश्चित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व छात्रों को स्थानीय मांग के आधार पर शैक्षणिक ढांचा तैयार करवाने में मदद करनी होगी ताकि सुनहरे भारत का निर्माण किया जा सके।
इस अवसर पर दीनबंधु छोटू राम यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी मुरथल के कुलपति प्रोफेसर राजेंद्र कुमार अनायत ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की और अपने संबोधन में कहा कि पूर्व छात्र किसी भी विश्वविद्यालय की रीढ की हड्डी होते हैं और उनके दिखाए गए मार्ग पर चलकर उनके कनिष्ठ आगे बढ़ते हैं। उन्होंने कहा कि चैधरी देवी लाल विश्वविद्यालय सिरसा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अजमेर सिंह मलिक के दिशा निर्देशन में प्रगति के नित नए आयाम स्थापित कर रहा है और वर्तमान समय में प्रदेश के विश्वविद्यालय के शोध के क्षेत्र में संयुक्त प्रयास करने होंगे ताकि बेहतर शोध कार्य किए जा सके।
इसके उपरांत विद्यार्थियों से रूबरू होते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अजमेर सिंह मलिक ने विश्वविद्यालय की अकादमिक एवं ढांचागत विकास परियोजनाओं का ब्यौरा प्रस्तुत किया। उन्होंने कुलाधिपति श्री बंडारू दत्तात्रेय जी का अपने कीमती समय में से समय निकाल कर विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों को आशीर्वाद देने और विश्वविद्यालय के विकास के लिए मार्गदर्शन करने पर धन्यवाद किया। प्रो. मलिक ने छात्र हित के लिए विश्वविद्यालय द्वारा किए जा रहे प्रयासों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि चैधरी देवी लाल विश्वविद्यालय डिजिटलाईजेशन तथा फिजिकल इंफ्रास्ट्रकचर के साथ-साथ अकैडमिक एक्सीलैंस की तरफ भी बढ़ रहा है और समय की मांग के अनुरूप पाठयक्रमों में संशोधन कर रहा है। कुलपति ने कहा कि उन्हें अपने विद्यार्थियों तथा प्राध्यापकों पर गर्व है और पूर्व छात्रों से अनुरोध किया कि वे विश्वविद्यालय से जुड़कर इसके विकास में अपना अहम योगदान दें।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के एलुमनी एसोसिएशन के निदेशक प्रोफेसर सुरेंद्र सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया जबकि एसोसिएशन के सचिव डा. अमित सांगवान ने धन्यवाद किया। इस ऑनलाईन कार्यक्रम में 800 से अधिक प्रतिभागियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।