Close

    राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय गत-सांयकाल राजभवन हरियाणा में 48वें सिक्किम स्थापना दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करते हुए

    Publish Date: मई 17, 2023
    Governor Shri Bandaru Dattatraya in a group photograph with the delegation of students on the occasion of Sikkim Foundation Day at Raj Bhavan Haryana on Tuesday evening. Secretary to the Governor, Shri Atul Dwivedi, IAS, Secretary to Hon'ble Governor is also seen in the photograph

    चण्डीगढ़, 17 मईः- रहन-सहन, खानपान, भाषा, जीवनशैली संस्कृति जैसी विभिन्न विभिन्नताओं के बावजूद भी पूर्व से पश्चिम, उत्तर से दक्षिण तक हमारा भारत एक है और हम सब भारतीय हैं।
    हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आपसी सद्भाव एवं देश भक्ति से परिपूर्ण यह उद्गार गत-सांयकाल राजभवन हरियाणा में 48वें सिक्किम स्थापना दिवस के अवसर पर चंडीगढ़ के विभिन्न विश्वविद्यालयों में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं के एक प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात करने के दौरान प्रकट किए। इस प्रतिनिधि मंडल में आसाम, लद्दाख, मणिपुर व नागालैंड से आए युवा छात्र एवं छात्राएं शामिल थे।
    श्री बंडारू दत्तात्रेय ने युवा प्रतिनिधि मंडल के प्रत्येक छात्र-छात्रा से आपसी सद्भाव भरे वातावरण में आत्मीयता एवं गहनता से वार्तालाप करते हुए उन्हें 48वें सिक्किम स्थापना दिवस के पावन अवसर पर हार्दिक मुबारकबाद एवं शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल एवं मंगलमय भविष्य की कामना की।
    उन्होंने भारत के ओजस्वी एवं यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा देश के सर्वांगीण विकास एवं लागू की गई एतिहासिक जन कल्याणकारी नितियों के बारे में विचार सांझा करते हुए उनके अपने व्यक्तिगत अनुभव के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
    उन्होंने युवाओं एवं युवतियों से अपने व्यक्तिगत अनुभव सांझा करते हुए कहा कि हमारे जीवन में प्रतिस्पर्धा कहां नहीं है, परंतु हम अपने दृढ़ निश्चय, आत्म विश्वास, परिश्रम एवं प्रतिभा के दम पर प्रत्येक प्रतिस्पर्धा में विजयश्री हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आप लोगों को सिविल सेवाओं के क्षेत्र में उतरकर अपने उज्जवल भविष्य एवं राष्ट्र के निर्माण के लिए आगे आना चाहिए।
    प्रतिनिधिमंडल के प्रत्येक सदस्य ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए राज्यपाल हरियाणा को बताया कि उन्हें हरियाणा प्रदेश तथा चंडीगढ़ शहर का साफ-सुथरा, स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त वातावरण और दौस्तानापूर्ण, खुशनुमा माहौल में शिक्षा ग्रहण करके हमें बहुत अच्छे आनंद का अनुभव हो रहा है और हमारा यहां से वापिस जाने का मन नही करता है। मुलाकात के दौरान राज्यपाल सचिव श्री अतुल द्विवेदी, आईएएस और ओएसडी श्री बखविन्द्र सिंह शामिल रहे।

    राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय गत-सांयकाल राजभवन हरियाणा में 48वें सिक्किम स्थापना दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करते हुए

    राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय गत-सांयकाल राजभवन हरियाणा में 48वें सिक्किम स्थापना दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करते हुए