Close

    राज्यपाल प्रोफेसर असीम कुमार घोष ने शनिवार को लोक भवन में भारत रत्न डॉ. बीआर अंबेडकर को उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि दी

    Publish Date : दिसम्बर 5, 2025
    WhatsApp Image 2025-12-06 at 10.28.46 AM

    चंडीगढ़, 5 दिसंबर, 2025: हरियाणा के माननीय राज्यपाल प्रोफेसर असीम कुमार घोष ने शनिवार को लोक भवन में भारत रत्न डॉ. बीआर अंबेडकर को उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि दी। माननीय राज्यपाल प्रोफेसर घोष ने कहा, “समानता, न्याय, भाईचारा और सबको साथ लेकर चलने के उनके हमेशा रहने वाले आदर्श एक ऐसा भारत बनाने में हमारी मिलकर की जाने वाली कोशिशों को गाइड करते रहेंगे, जहां कोई पीछे न छूटे।” श्री अमरिंदर सिंह, IPS, राज्यपाल के ADC और लोक भवन के दूसरे अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी इस मौके पर डॉ. बाबासाहेब को श्रद्धांजलि दी।
    WhatsApp Image 2025-12-06 at 10.28.46 AM