Close

    राज्यपाल ने संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज को किया नमन

    Publish Date: फ़रवरी 12, 2025
    3(6)

    चंडीगढ़ 12 फरवरी, 2025 – हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज बुधवार को परमार्थ निकेतन आश्रम, प्रयागराज में पूज्य स्वामी चिदानंद सरस्वती जी महाराज से मुलाकात की। पूज्य स्वामी जी परमार्थ निकेतन आश्रम, ऋषिकेश के अध्यक्ष और आध्यात्मिक प्रमुख हैं।

    राज्यपाल व स्वामी जी ने आपस में बेहद ही सौहार्दपूण माहौल में बातचीत की। इस दौरान राज्यपाल ने अपने परिवार सहित संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज की मूर्ति पर माल्यापर्ण कर उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि आज विशेष महत्व का दिन है। आज ही के दिन संत रविदास जी का जन्म हुआ, मैं संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ।

    उन्होंने कहा कि महान संत रविदास जी ने मानवता, समानता और भक्ति का संदेश दिया। उनकी शिष्या मीरा बाई ने उनसे दीक्षा लेकर श्री कृष्ण भक्ति का मार्ग अपनाया और अपने भजनों से ईश्वर प्रेम को जीवंत किया। संत रविदास जी का संदेश था कि भक्ति और सच्चे कर्म से ही मोक्ष प्राप्त होता है। आइए, उनके उपदेशों को अपनाकर समाज में प्रेम, समानता और भक्ति का प्रकाश फैलाएँ।
    5(2)

    3(6)

    4(2)