Close

    किक बॉक्सिंग में अंतरराष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी कुमारी मोनल हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय को राष्ट्रीय ध्वज भेंट करते हुए

    Publish Date: अगस्त 26, 2022

    चंडीगढ़, 26 अगस्त— हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने मंगलवार को किक बॉक्सिंग की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कुमारी मोनल कुकरेजा को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।कुमारी मोनल और उनके माता-पिता निशा कुकरेजा तथा दिलीप कुकरेजा छोटी बहन नीरल कुकरेजा के साथ शुक्रवार को राजभवन में राज्यपाल श्री दत्तात्रेय से शिष्टाचार मुलाकात करने पहुंचे। कुमारी मोनल कुकरेजा की छोटी बहन नीरल कुकरेजा भी किक बॉक्सिंग की खिलाड़ी हैं। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव श्री अतुल द्विवेदी भी उपस्थित रहे।
    राज्यपाल श्री दत्तात्रेय ने दोनों खिलाड़ी बहनों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि लड़कियों ने भी खेलो को कैरियर के रूप में अपनाया है और वह निरंतर हर अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में न केवल भाग ले रही हैं बल्कि खेल प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर देश का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा खेलों का हब बन चुका है। सरकार अभी भी खेलों को बढ़ावा देने के लिए सभी तरह की सुविधाएं मुहैया करवा रही है ।इतना ही नहीं खिलाड़ियों को सरकार द्वारा करोड़ों के नकद इनाम दिए जा रहे हैं ।उन्होंने अभिभावकों से बी अपील की है कि वे लड़कियों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में आगे बढ़ने का मौका दें इससे लड़कियों में आत्मविश्वास की भावना बढ़ेगी।
    कुमारी मोनल ने कहा कि आज राज्यपाल जी से मिलकर उनका हौसला और बढ़ा है और इस प्रेरणा से वह भविष्य में अपने खेल में और ज्यादा अच्छा कर पाएंगी। कुमारी मोनल ने राज्यपाल श्री दत्तात्रेय को राष्ट्रीय ध्वज व वूशु का बैग भी भेंट किया।
    कैप्शन –किक बॉक्सिंग में अंतरराष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी कुमारी मोनल हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय को राष्ट्रीय ध्वज भेंट करते हुए।

    किक बॉक्सिंग में अंतरराष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी कुमारी मोनल हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय को राष्ट्रीय ध्वज भेंट करते हुए

    किक बॉक्सिंग में अंतरराष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी कुमारी मोनल हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय को राष्ट्रीय ध्वज भेंट करते हुए