राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय से आज राजभवन में परम पूज्य श्री श्री श्री गणपति सच्चिदानंद स्वामीजी ने शिष्टाचार मुलाकात की
चंडीगढ़, 24 दिसंबर, 2024- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय से आज राजभवन में परम पूज्य श्री श्री श्री गणपति सच्चिदानंद स्वामीजी ने शिष्टाचार मुलाकात की। राज्यपाल ने स्वामीजी के राजभवन में पधारने पर शाल व भगवान श्रीकृष्ण के विराट स्वरूप की मूर्ति भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान स्वामीजी ने राज्यपाल व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती बंडारू वसंथा और परिवार के अन्य सदस्यों को भी आर्शिवाद व प्रसाद प्रदान किया।
इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव श्री अतुल द्विवेदी आईएएस, राज्यपाल के एडीसी स्क्वाड्रन लीडर मोहन कृष्ण पी, आईटी सलाहकार श्री बी.ए. भानूशंकर सहित राजभवन के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी स्वामीजी से आर्शीवाद व प्रसाद प्राप्त किया।