राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने भाला फेंक खिलाड़ी श्री नीरज चोपड़ा को विश्व एथलेटिक्स की रैंकिंग के अनुसार दुनिया का शीर्ष भाला फेंकने वाला खिलाड़ी बनने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी
चण्डीगढ़, 23 मईः- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने भाला फेंक खिलाड़ी श्री नीरज चोपड़ा को विश्व एथलेटिक्स की रैंकिंग के अनुसार दुनिया का शीर्ष भाला फेंकने वाला खिलाड़ी बनने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
ट्विटर पर श्री दत्तात्रेय ने कहा ‘‘विश्व एथलेटिक्स द्वारा जारी पुरुषों की भाला फेंक रैंकिंग में शीर्ष पर रहने के लिए नीरज चोपड़ा को हार्दिक बधाई। आपने न केवल हरियाणा बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित किया है। जीवन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहें। शुभकामनाएं।‘‘
हरियाणा में पानीपत के पास खंडरा गांव के रहने वाले नीरज चोपड़ा विश्व एथलेटिक्स द्वारा जारी नवीनतम पुरुषों की भाला फेंक रैंकिंग में अपने करियर में पहली बार विश्व में नम्बर वन बन गए हैं।