राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय राजभवन में पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डा. ए.पी.जी. अब्दुल कलाम की पुण्य तिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देेते हुए
चण्डीगढ़ 27 जुलाई- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने बुधवार को राजभवन में पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डा. ए.पी.जी. अब्दुल कलाम की पुण्य तिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। उन्होंने कहा कि डा. कलाम के जीवन चरित्र से शिक्षा लेकर युवाओं को राष्ट्र निर्माण के लिए और अधिक कार्य करना होगा। डा. कलाम अपने जीवन में सदैव संघर्ष कर आगे बढ़े और विज्ञान के क्षेत्र में नई बुलंदियों को छुते हुए देश के शीर्ष पद पर पहुंचे। आज पूरा देश उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर रहा है।
राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय राजभवन में पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डा. ए.पी.जी. अब्दुल कलाम की पुण्य तिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देेते हुए।