Close

    राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने कालीबाड़ी मंदिर में दुर्गा पूजा उत्सव में भाग लिया

    Publish Date: सितम्बर 26, 2025
    2

    चंडीगढ़, 26 सितंबर, 2025- हरियाणा के माननीय राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने अपनी पत्नी श्रीमती मित्रा घोष के साथ सोमवार को चंडीगढ़ के औद्योगिक क्षेत्र-2 स्थित कालीबाड़ी मंदिर में आयोजित दुर्गा पूजा उत्सव में भाग लिया।

    इस अवसर पर राज्यपाल ने श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं और कहा कि दुर्गा पूजा जैसे त्यौहार बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक हैं तथा लोगों को शांति, सद्भाव और सामाजिक एकता के मूल्यों को बनाए रखने के लिए प्रेरित करते हैं।

    उन्होंने इस तरह के उत्सवों के माध्यम से समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं को संरक्षित करने के लिए मंदिर समिति और श्रद्धालुओं के प्रयासों की भी सराहना की। माननीय राज्यपाल और उनकी पत्नी अनुष्ठानों में शामिल हुए और श्रद्धालुओं से बातचीत की तथा इस पावन अवसर के आध्यात्मिक उत्साह को साझा किया।
    2

    3

    1