Close

    हरियाणा के माननीय राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने हरियाणा शहीदी दिवस की पूर्व संध्या पर वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की

    Publish Date: सितम्बर 22, 2025

    चंडीगढ़, 22 सितंबर, 2025- हरियाणा के माननीय राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने हरियाणा शहीदी दिवस की पूर्व संध्या पर राज्य के उन अनगिनत वीरों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की जिन्होंने स्वतंत्रता, न्याय और राष्ट्रीय अखंडता के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया।

    राज्यपाल ने कहा कि हरियाणा अपनी वीरता और देशभक्ति के लिए भारतीय इतिहास में सदैव गौरवान्वित रहा है। प्राचीन काल के युद्ध क्षेत्रों से लेकर स्वतंत्रता संग्राम और उसके बाद भी, हरियाणा की धरती ने ऐसे महान वीरों को जन्म दिया है जिन्होंने राष्ट्र के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।

    राज्यपाल प्रो. घोष ने 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के वीर सेनानी राव तुलाराम की शहादत को श्रद्धापूर्वक याद करते हुए कहा कि उनकी अदम्य भावना और निडर नेतृत्व हमें सदैव प्रेरित करता रहेगा। उन्होंने कहा, ’’उनके साथ, हरियाणा के अनगिनत बेटे-बेटियों ने औपनिवेशिक उत्पीड़न के खिलाफ अद्वितीय बहादुरी से लड़ाई लड़ी और बाद में पूरी निष्ठा से देश की सीमाओं की रक्षा की।’’
    राज्यपाल ने कहा कि अपनी सैन्य परंपराओं के लिए प्रसिद्ध अहीरवाल क्षेत्र ने देश को बड़ी संख्या में वीर सैनिक और शहीद दिए हैं। उनका बलिदान राज्य के इतिहास में एक गौरवशाली अध्याय है और हरियाणा की वीर भूमि के रूप में विरासत को सुदृढ़ करता है।

    हरियाणा शहीदी दिवस की पूर्व संध्या पर, राज्यपाल ने देश व प्रदेशवासियों, विशेषकर युवाओं से शहीदों के साहस, देशभक्ति और निस्वार्थ सेवा से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, ’’हम अपने वीरों को सबसे अच्छी श्रद्धांजलि एकता, सद्भाव और राष्ट्र निर्माण की भावना को मजबूत करके दे सकते हैं, जिसके लिए उन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी।’’

    प्रो. घोष ने शहीदों के परिवारों के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की और नागरिकों से उनके बलिदान की स्मृति को जीवित रखने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा, ‘‘हरियाणा शहीदी दिवस न केवल स्मरण का दिन है, बल्कि स्वतंत्रता, न्याय और राष्ट्रीय गौरव के मूल्यों को बनाए रखने के हमारे सामूहिक कर्तव्य की पुनः पुष्टि भी है।’’