Close

    चिकित्सक स्वस्थ भारत का आधारस्तंभ – राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय

    Publish Date: जुलाई 1, 2025

    राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस की दी शुभकामनाएं

    चंडीगढ़, 1 जुलाई, 2025- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर सभी चिकित्सकों को हार्दिक धन्यवाद अर्पित किया और स्वस्थ, सशक्त भारत के निर्माण में उनकी अथक सेवा, करुणा और समर्पण की प्रशंसा की।

    श्री दत्तात्रेय ने अपने संदेश में कहा, ’’डॉक्टर हमारे समाज में आशा, उपचार और मानवता के प्रतीक हैं। उनकी निस्वार्थ सेवा और समर्पण ने चिकित्सा पेशे की गरिमा को और सुदृढ़ किया है। राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर, हम उन सभी चिकित्सकों को नमन करते हैं जो शहरों, कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य और कल्याण के प्रहरी के रूप में अडिग खड़े हैं।’’

    राज्यपाल ने चिकित्सकों के योगदान को क्लीनिक और अस्पतालों तक सीमित न बताते हुए कहा कि वे सार्वजनिक स्वास्थ्य को आकार देने, स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने, चिकित्सा विज्ञान में प्रगति और देश की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने सरकारी अस्पतालों, ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों, निजी संस्थानों और धर्मार्थ मिशनों में सेवारत चिकित्सकों के अथक प्रयासों की सराहना की।

    श्री दत्तात्रेय ने विश्वास व्यक्त किया कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा अपने समर्पित चिकित्सा पेशेवरों के सहयोग से स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूता रहेगा। उन्होंने युवाओं से प्रख्यात चिकित्सक, स्वतंत्रता सेनानी और पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. बिधान चंद्र रॉय के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया, जिनकी जयंती को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के रूप में मनाया जाता है।

    राज्यपाल ने कहा, ’’हमें राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस को चिकित्सा समुदाय का सम्मान करने, स्वास्थ्य प्रणालियों में निवेश बढ़ाने और सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच सुनिश्चित करने के संकल्प को दोहराने के अवसर के रूप में मनाना चाहिए।’’