राज्यपाल श्री दत्तात्रेय से आंध्र प्रदेश के मीडिया प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात
चंडीगढ़, 5 दिसंबर, 2024- आंध्र प्रदेश के मीडिया प्रतिनिधिमंडल ने आज, 5 दिसंबर, 2024 को पंजाब राज्य का अपना प्रेस दौरा शुरू किया। प्रतिनिधिमंडल में आठ पत्रकार और प्रेस सूचना ब्यूरो तथा केंद्रीय संचार ब्यूरो, विजयवाड़ा के अधिकारी शामिल हैं। प्रतिनिधिमंडल ने पहले दिन राजभवन में हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात की। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, विजयवाड़ा के अतिरिक्त महानिदेशक (क्षेत्र) श्री राजिंदर चौधरी ने प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया।
हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने दौरे पर आए मीडिया प्रतिनिधिमंडल को बताया कि हरियाणा राज्य अगले वर्ष से ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने जा रहा है, जबकि राष्ट्रीय लक्ष्य 2030 है। उन्होंने कहा कि एनईपी प्रगतिशील, वैज्ञानिक और रोजगारोन्मुखी है। राज्यपाल ने मातृभाषा के महत्व पर बात करते हुए कहा कि दुनिया भर के देशों की तरह उच्च शिक्षा में भी क्षेत्रीय भाषाओं के उपयोग पर ध्यान केंद्रित करने से सीखने की प्रक्रिया में मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में गीता से संबंधित 182 तीर्थस्थलों को विकसित किया जाएगा आज से शुरू हुए 9वें अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के बारे में चर्चा करते हुए राज्यपाल ने याद दिलाया कि कैसे भगवद्गीता पर्यावरण पर जोर देती है और हमें प्राकृतिक संसाधनों का दोहन न करने की चेतावनी देती है। उन्होंने कहा कि महोत्सव के दौरान इस विषय पर लगभग 700 शोध पत्रों पर चर्चा की जाएगी। अब तक, गीता से संबंधित कुल 182 तीर्थस्थलों की पहचान की गई है और 112 को हरियाणा में तीर्थस्थलों के रूप में विकसित करने के लिए अधिकृत किया जा रहा है।
राज्यपाल ने कहा कि गीता छात्रों के लिए मूल्य आधारित शिक्षा का स्रोत है। मीडिया प्रतिनिधिमंडल को यह भी पता चला कि राज्यपाल के सुझाव के अनुसार हरियाणा राज्य अपना स्वयं का उपग्रह लॉन्च करने की योजना बना रहा है। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की पहल पर आयोजित प्रेस टूर के माध्यम से मीडिया प्रतिनिधिमंडल को राज्य में सरकार की विकास योजनाओं के कामकाज से अवगत कराया जाएगा।
कल मीडिया प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जालंधर का दौरा करेगा और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन से अवगत होगा। वे बीएसएफ के आईजी से भी बातचीत करेंगे और क्षेत्र में बीएसएफ की भूमिका, जिम्मेदारियों और कार्यप्रणाली से अवगत होंगे। प्रेस दल का अमृतसर जाने और स्वर्ण मंदिर, श्री दुर्गियाना मंदिर, अटारी सीमा और जलियांवाला बाग स्मारक देखने का भी कार्यक्रम है, उसके बाद वे अपने गृह राज्य लौट जाएंगे।