Close

    राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने लोगों को जनजातीय गौरव दिवस पर दी शुभकामनाएं

    Publish Date: नवम्बर 15, 2024

    चंडीगढ़, 15 नवंबर, 2024- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर हरियाणा और पूरे देश के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दी।
    श्री दत्तात्रेय ने कहा कि जनजातीय गौरव दिवस, जो प्रतिवर्ष श्रद्धेय आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर मनाया जाता है, यह दिवस स्वतंत्रता संग्राम में भारत के आदिवासी समुदायों के अमूल्य योगदान और बलिदान की याद दिलाता है।

    जनजातीय समुदायों की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, साहस और मनोबल की सराहना करते हुए श्री दत्तात्रेय ने कहा कि भारत की विविध परंपराओं और मान्यताओं को संरक्षित करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। राज्यपाल ने कहा कि जनजातीय गौरव दिवस हमारे आदिवासी नेताओं और समुदायों की बहादुरी और समर्पण का सम्मान करने का अवसर है, जिन्होंने हमारे देश के सामाजिक और सांस्कृतिक ताने-बाने को मजबूत करने का काम किया।

    उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर 15 नंवबर, 2024 से 15 नंवबर, 2025 तक वार्षिक समारोह का आयोजन करने का निर्णय लिया है, जो कि सराहनीय और जनजातीय समुदाय के लिए गौरव की बात है। 150वीं जयंती वर्ष के दौरान देशभर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को भगवान बिरसा मुंडा के उत्पीड़न व शोषण के खिलाफ प्रतिरोध व संघर्ष के जीवन को जानने का अवसर मिलेगा।
    श्री दत्तात्रेय ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार आदिवासी समुदायों के कल्याण और उत्थान को बढ़ावा देने, सबका साथ-सबका विकास के दृष्टिकोण के अनुरूप समावेशी विकास और सतत विकास सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने युवाओं से भगवान बिरसा मुंडा के आदर्शों से प्रेरणा लेने, राज्य और देश भर में सद्भाव, एकता और समृद्ध आदिवासी विरासत के प्रति सम्मान को बढ़ावा देने का आग्रह किया।