राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय राजभवन में शहीद सरदार उधम सिहॅं के बलिदान दिवस पर उनकी मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर नमन करते हुए
चण्डीगढ़ 31 जुलाई -हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने रविवार को राजभवन में शहीद सरदार उधम सिहॅं के बलिदान दिवस पर उनकी मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। उन्होंने कहा कि सरदार उधम सिहॅं एक सच्चे राष्ट्रवादी और देशभक्त और महान क्रांतिकारी थे। उन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व न्यौच्छावर कर देश की स्वतंत्रता प्राप्ति में महत्वपूर्ण भुमिका निभाई थी। इन्हीं क्रांतिकारी वीरों के संघर्ष से प्रेरणा पाकर देश के लाखों युवा आजादी की लड़ाई में कूद पड़े थे।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और स्वतंत्रता प्राप्ति में योगदान देने वाले शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों को गरिमापूर्ण ढंग से याद कर रहा है। हमारे वीर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान व जीवन चरित्र से प्रेरणा लेकर युवाओं को देश की एकता, अखंडता और मजबूती के लिए काम करना चाहिए। इसके साथ-साथ युवाओं ने देश से भ्रष्टाचार मिटाने,गरीबी उन्मूलन, पर्यावरण संरक्षण, समरसता बढ़ाने व सामाजिक बुराइयों को खत्म करने के लिए काम करना चाहिए, तभी हमारे शहीदों के सपने साकार होंगे और भारत समृद्ध व शक्तिशाली देश बनेगा। यही वीर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।