राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश का दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी
चंडीगढ, 25 मार्च- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश का दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।
श्री दत्तात्रेय ने कहा कि देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश का अहम स्थान है, जिसकी गरिमा बनाने में योगी आदित्यनाथ ने कड़ी मेहनत से कड़े फैसले लिए हैं, जोकि सराहनीय है। उन्होंने कहा कि योगी ने जिस प्रकार अपने पहले कार्यकाल में प्रदेश में भय, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी पर नियंत्रण किया है, उससे उत्तर प्रदेश एक खुशहाल राज्य बनने की ओर अग्रसर हुआ है।
राज्यपाल ने कहा कि योगी अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान भी और अधिक मेहनत से जनहित के कार्य करेंगे, जिससे उत्तर प्रदेश, देश में अग्रणी राज्य बन सकेगा। इसके साथ ही उन्होंने ईश्वर से उनके उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना की हैं।