राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय सुपर-100 बैडमिंटन टूर्नामेंट जीतने पर उन्नति हुड्डा के पिता श्री उपकार हुड्डा को दूरभाष के माध्यम से बधाई देते हुए
चंडीगढ़, 31 जनवरी- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय बैडमिंटन की हौनहार खिलाड़ी उन्नति हुड्डा को सुपर-100 टूर्नामैंट जीतने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। 14 वर्षीय उन्नति हुड्डा रोहतक जिले की चमारियां गांव से हैं।
श्री दत्तात्रेय ने आज दूरभाष के माध्यम से उन्नति हुड्डा और उनके पिता श्री उपकार हुड्डा से बातचीत की और कहा कि उन्नति की जीत पर उन्हें बेहद खुशी है और उन्होंने यह खिताब जीतकर इतिहास रचा है। उन्नति आने वाले समय में बैडमिंटन खेल में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर भारत का नाम रोशन करेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि उन्नति हुड्डा के बैडमिंटन खेल में जीत हासिल करने से न केवल प्रदेश की बल्कि पूरे देश की बेटियों को खेलों के प्रति एक नई प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने उन्नति के उज्जवल भविष्य की कामना की और प्रदेश के सभी अभिभावकों से अपील की है कि वे बेटियों को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करें।
श्री दत्तात्रेय ने आज दूरभाष के माध्यम से ही पद्मश्री के लिए हरियाणा के चयनित पांचों विभूतियों को दूरभाष के माध्यम से बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इनमें श्री नीरज चैपड़ा, श्री सुमित आंतिल, डा0 एम.एल मदान, श्री ओम प्रकाश गांधी तथा प्रो0 राघवेंद्र तंवर को पद्मश्री पुरस्कार के लिए चुना गया है। उन्होंने कहा कि आप सभी प्रदेश का ही नहीं बल्कि देश का गौरव हैं और आप द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में दी गई सेवाओं से देश को लाभ मिलेगा।