Close

    ‘सम्मान समारोह’

    Publish Date: दिसम्बर 21, 2021

    श्री विनय प्रताप सिंह जी, उपायुक्त चण्डीगढ़
    श्री कुलदीप चहल जी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चण्डीगढ़
    श्रीमती डा. सुमन जी, निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं चण्डीगढ़
    श्री करण गिल्होत्रा जी, संस्थापक करण गिल्होत्रा फाउंडेशन
    श्री अमरदीप रीन जी,
    सम्मानीय उपस्थित सभी कोरोना योद्धा, उपस्थित अधिकारीगण, गणमान्य महानुभाव, भाईयो-बहनांे, पत्रकार एवं छायाकार बन्धुओं।
    आज चंडीगढ़ के स्वास्थ्य विभाग व करण गिल्होत्रा फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह में पहुंचकर मैं अत्यंत खुशी महसूस कर रहा हूं। इस कार्यक्रम के लिए मैं आप सभी को बधाई देता हूं। साथ ही आज सम्मानित होने वाले 40 कोरोना योद्धाओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ। जिनके सहयोग से देश ने कोरोना वैक्सीनेशन कवरेज में एक विशाल आंकड़े को छुआ है।
    देश के विकास में जहां सामाजिक संस्थाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, वहीं आपदा काल में भी समय-समय पर जनता और देश की सेवा करके इन संस्थाओं ने कोरोना काल में एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई है।
    जब-जब भी मानवता पर किसी प्रकार की प्राकृतिक विपदा आई है तब-तब सभी लोगों ने धर्म-समुदाय व जात-पात से उठकर मानवता की सेवा की है। ऐसा ही उदाहरण सामाजिक संस्थाओं ने प्रस्तुत किया है।
    जैसा कि हम जानते है कि पूरे विश्व ने पिछले साल से कोरोना को झेला है। पूरे विश्व के साथ-साथ भारत भी इससे अछूता नहीं रहा। कोरोना की दोनों लहरों ने मानवता को डरा कर रख दिया था।
    कोरोना काल में जब पूरा विश्व स्थिर हो गया था। ऐसे में भारतीय संस्कृति के अनुरूप देश की सभी सरकारों, प्रशासनिक टीमों व सामाजिक संस्थाओं ने विभिन्न माध्यमों से जनता से जुड़ कर कोरोना के समय जरूरतमंद लोगों तक खाना, दवाइयां, मास्क, सैनिटाइजर व अन्य जरूरत की चीजें पहुंचाने का अद्भुत कार्य किया है।
    जब से देश में वैक्सीन बनी है इसके तुरंत बाद सरकारी अधिकारियों, डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ, समाज सेवियों, सामाजिक संस्थाओं, रेड क्रॉस सोसायटी के कार्यकर्ताओं व कोरोना योद्धाओं नेे बिना किसी डर के वैक्सीन अभियान चलाया। इसके परिणामस्वरूप आज देश कोरोना को हरा रहा है। वैक्सीन की अगर बात की जाए तो भारत ने एक दिन में अढ़ाई करोड़ वैक्सीन लगाकर दुनिया में एक रिकॉर्ड कायम किया है ।
    यह हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के डायनामिक नेतृत्व का ही करिश्मा है, जिन्होंने लगातार सरकार, प्रशासन व कोरोना योद्धाओं का उत्साहवर्धन किया।
    पूरे देश में आज 138 करोड़ से भी अधिक कोरोना वैक्सीन लग चुकी है। जिसमें 83 करोड़ लोगों को पहली डोज और लगभग 55 करोड़ से भी अधिक लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है।
    हरियाणा और चण्डीगढ़ ने तो और आगे बढ़ कर कार्य किया है। हरियाणा में अब तक तीन करोड़ 13 लाख कोरोना डोज लगाई जा चुकी हैं। इनमें लगभग दो करोड़ लोगों को पहली डोज लगाई जा चुकी है।
    मुझे बताया गया है कि चण्डीगढ़ के भी वैक्सीनेशन के उत्साहजनक आकंड़े हैं। यहां सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से साढ़े 16 लाख से भी अधिक कोरोना की डोज दी जा चुकी है। पूरे देश में वैक्सीन के लिए 81666 सेंटर स्थापित किए गए हैं, जिनमें साढ़े 11 हजार सेंटर समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से चल रहे हैं।
    चण्डीगढ़ में दो संस्थाएं वैक्सीनेशन का कार्य कर रही है। आज करण गिल्होत्रा फाउंडेशन द्वारा स्थापित इस सेंटर में 20,000 वैक्सीन कवरेज का आंकड़ा छू लिया है। इसके लिए मैं फाउंडेशन परिवार को हार्दिक बधाई देता हूँ।
    अंत में मैं स्वास्थ्य विभाग चण्डीगढ़ व करण गिल्होत्रा फाउंडेशन को यह कार्यक्रम आयोजित करने पर शुभकामनाएं प्रदान करता हूं। आशा है कि सभी सामाजिक संस्थाएं व संगठन इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करती रहेगीं ताकि समाज सेवा में लगे लोगों का उत्साहवर्धन हो। इसी के साथ आप सब का बहुत-बहुत धन्यवाद।

    जय हिन्द! जय हरियाणा!