Close

    अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस

    Publish Date: मई 12, 2022

    चंडीगढ़, 12 मई – हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के अवसर पर नर्सिंग क्षेत्र से जुड़े सभी कर्मचारियों व प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नर्सिंग सेवा निःस्वार्थ और बलिदान का प्रतीक है।
    उन्होंने इस अवसर पर जारी संदेश में कहा कि आज का दिन कोविड-19 से लडऩे में अग्रिम पंक्ति में रहने वाले नर्सिंग स्टाफ के प्रति कृतज्ञता जताने का दिन भी है। कोरोना महामारी के कठिन दौर में नर्सिंग स्टाफ ने अपनी जान की परवाह किये बिना और निःस्वार्थ भाव से मानवता की सेवा कर अतुलतीय उदाहरण पेश किया है।
    राज्यपाल श्री दत्तात्रेय ने कहा कि यह निस्वार्थ सेवा मानवता के लिए अदभुत सेवा है। नर्सिंग व्यवसाय से जुड़े सभी कर्मचारी समर्पित भाव से सेवा करते हैं, जिससे इनकी समाज में सम्मानजनक पहचान है। नर्सिंग से जुड़े हर कर्मचारी से विभिन्न क्षेत्रों में सेवा कर रहे कर्मचारियों, कार्यकर्ताओं व नागरिकों को सीख लेनी चाहिए, जिससे समाज में समानता, भाईचारा व सेवा भाव बढ़ेगा।